टालते-टालते अब आ ही गया इस दिग्गज कंपनी का IPO, 18 जून को खुलेगा लगभग 500 करोड़ का इश्यू
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी एक कंपनी का आईपीओ आखिरकार दस्तक देने जा रहा है, जिसका निवेशक काफी समय से इंतजार कर रहे थे. दो बार टलने के बाद अब इसकी तारीख तय हो गई है. बाजार में इसके प्रीमियम ने पहले ही हलचल मचा दी है. आखिर क्या खास है इसमें?
Arisinfra Solutions का आईपीओ अब निवेशकों के सामने पेश होने को तैयार है. इस टेक-ड्रिवन B2B कंस्ट्रक्शन मैटेरियल प्लेटफॉर्म के पब्लिक इश्यू का निवेशक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. दरअसल, इस साल फरवरी में ही यह आईपीओ खुलने वाला था, डिटेल्स, साइज, प्राइस बैंड सब तय हो चुका था लेकिन फिर इसे टाल दिया गया. मार्च में भी लॉन्च की बात चली, मगर एक बार फिर इश्यू टाल दिया गया. अब कंपनी ने इसकी पुष्टि की है कि आईपीओ 18 जून 2025 से खुलेगा.
IPO से जुड़ी अहम जानकारियां
एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस 499.6 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू लेकर आ रही है, जिसमें 2.25 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल होंगे. इसमें कोई भी OFS (ऑफर फॉर सेल) शामिल नहीं है. रिटेल निवेशकों के लिए इसमें 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व रहेगा, जबकि QIBs को 75 फीसदी और NIIs को 15 फीसदी अलॉट किया जाएगा.
कंपनी ने आईपीओ के लिए 210 से 222 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. एक लॉट में 67 शेयर होंगे, यानी रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए 14,874 रुपये का निवेश करना होगा (ऊपरी प्राइस बैंड के आधार पर).
महत्वपूर्ण तारीखें और लिस्टिंग
आईपीओ की सब्सक्रिप्शन विंडो 18 जून से शुरू होकर 20 जून 2025 तक चलेगी. एंकर इनवेस्टर्स के लिए बिडिंग एक दिन पहले, यानी 17 जून को होगी. शेयरों का अलॉटमेंट 23 जून तक फाइनल हो सकता है और लिस्टिंग की संभावित तारीख 25 जून तय की गई है.
आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने और इसकी सब्सिडियरी ‘Buildmex-Infra’ में निवेश के लिए करेगी. इसके अलावा कुछ हिस्सा जनरल कॉर्पोरेट कामकाज और संभावित अधिग्रहण में लगाया जाएगा.
GMP से मिला संकेत
अनलिस्टेड मार्केट में एरिसइंफ्रा के शेयर 252 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं, जो कि ऊपरी प्राइस बैंड से 30 रुपये से ज्यादा है. यानी 13.5 फीसदी का ग्रे मार्केट प्रीमियम देखने को मिल रहा है, जो इश्यू के प्रति निवेशकों की दिलचस्पी को दिखाता है.
यह भी पढ़ें: पांच साल में 7645 फीसदी रिटर्न, अब मिला रेलवे के लिए कवच सिस्टम का ऑर्डर, जानें कंपनी के फंडामेंटल
कंपनी का प्रोफाइल
2021 में शुरू हुई एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस एक B2B टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड कंपनी है, जो कंस्ट्रक्शन मटेरियल्स की खरीद प्रक्रिया को डिजिटल और आसान बनाने का काम करती है. तेजी से बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में इसकी मौजूदगी इसे एक मजबूत खिलाड़ी बनाती है.
डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सूचना के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है और इसे निवेश सलाह या सिफारिश के रूप में न माना जाए. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें. बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है.
Latest Stories
आज से खुल रहा इस लॉजिस्टिक कंपनी का IPO, GMP मचा रहा धमाल, हर लॉट पर होगी ₹35000 की कमाई
₹655 करोड़ के इस IPO का GMP बना हुआ है रॉकेट, सोमवार को होगी लिस्टिंग, जानें कितना हो सकता है मुनाफा
लिस्टिंग से पहले टूटा ₹1289 करोड़ वाले इस IPO का GMP, ₹2736 से घटकर हुआ ₹380; आपने भी लगाया दांव?
