ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी के IPO पर टूटे निवेशक, खुलते ही 6 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब, GMP भी सॉलिड
Indo Farm Equipment IPO 31 दिसंबर 2024 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. आईपीओ को पहले दिन से ही निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है, यही वजह है कि ये अब तक 6 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. तो किस कैटेगरी में मिला सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन यहां देखें डिटेल.
Indo Farm Equipment IPO: ट्रैक्टर और पिक एंड कैरी क्रेन बनाने वाली कंपनी इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड का आईपीअे 31 दिसंबर यानी आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. आईपीओ के खुलते ही इसमें दांव लगाने वालों की होड़ लग गई है. यही वजह है कि आईपीओ खुलते ही कुछ ही घंटों में 6 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है. सबसे ज्यादा दिलचस्पी इसमें रिटेल निवेशक और नॉन इंस्टीट्यूशन बायर्स दिखा रहे हैं. यह आईपीओ 2 जनवरी तक खुला रहेगा, ऐसे में निवेशकों के पास बोली लगाने का आगे भी मौका होगा.
कितना हुआ सब्सक्राइब?
मार्केट ट्रैकर वेबसाइट चित्तौड़गढ़ के मुताबिक इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ दोपहर 12:07 बजे तक 6.07 गुना तक सब्सक्राइब हो चुका है. इसके 84,70,000 शेयर के बदले 5,13,93,822 की बोलियां मिली हैं. रिटेल निवेशकों की श्रेणी में 8.76 गुना बोलियां आई हैं, वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की कैटेगरी 7.86 गुना सब्सक्राइब हुई है, वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) अभी तक 0.01 बोलियां ही दी हैं.
कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)?
इंवेस्टरगेन के अनुसार इंडो फार्म के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 31 दिसंबर को 80 रुपये प्रति शेयर दर्ज किया गया. ये शेयर 295 रुपये में पर लिस्ट हो सकता है, जबकि प्राइस बैंड 215 रुपये है. ऐसे में इसमें प्रति शेयर 37% ज्यादा का मुनाफा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: 2024 में इन म्यूचुअल फंड ने चुंबक की तरह खींचा पैसा, जानें कितना दिया रिटर्न
कितनी जुटाई रकम?
आईपीओ खुलने से पहले, इंडो फार्म ने एंकर निवेशकों से 78 करोड़ रुपये जुटाए हैं. उन्होंने 11 संस्थाओं को 36.30 लाख शेयर 215 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर दिए हैं. इन निवेशकों में Negen Undiscovered Value Fund, Niveshaay Hedgehogs, Rajasthan Global Securities जैसे नाम शामिल हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.
Latest Stories
आज से खुल रहा इस लॉजिस्टिक कंपनी का IPO, GMP मचा रहा धमाल, हर लॉट पर होगी ₹35000 की कमाई
₹655 करोड़ के इस IPO का GMP बना हुआ है रॉकेट, सोमवार को होगी लिस्टिंग, जानें कितना हो सकता है मुनाफा
लिस्टिंग से पहले टूटा ₹1289 करोड़ वाले इस IPO का GMP, ₹2736 से घटकर हुआ ₹380; आपने भी लगाया दांव?
