इस ‘गोल्ड’ ने 8 साल में दिया 158 फीसदी रिटर्न, SGB ने किया मालामाल
RBI भारत सरकार की ओर से SGB जारी करता है. जिसे सरकार ने फिजिकल गोल्ड के विकल्प के रूप में लांच किया था. निवेशकों को इसके जरिए फिक्सड रिटर्न की भी गारंटी मिलती है .

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने SGB 2017-18 की सीरीज एक्स के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) के लिए प्रीमेच्योर रिडेम्पशन प्राइस की घोषणा की है, जो 4 दिसंबर यानी बुधवार को 2024 को देय है. गोल्ड बॉन्ड की अवधि 8 वर्ष की है. खास बात यह है कि SGB के प्रीमेच्योर रिडेम्पशन प्राइस की अनुमति जारी होने की तारीख से पांचवें वर्ष के बाद ही दी जाती है.
यह बांज 4 दिसंबर, 2024 को देय प्रीमेच्योर रिडेम्पशन के लिए रिडेम्पशन प्राइस 7,646 रुपये प्रति यूनिट हुआ है. यह विशेष एसजीबी 2017-18 सीरीज एक्स 4 दिसंबर, 2017 को 2,961 रुपये प्रति ग्राम पर जारी किया गया था. इसलिए, पूर्ण रिटर्न 7646-2,961 रुपये = 4685 रुपये (ब्याज को शामिल किए बिना) आता है. प्रतिशत के लिहाज से, यह {(4685/2961) *100} % = 158.22% रुपये होता है. इसलिए, यदि निवेशक समय से पहले निकासी का विकल्प चुनते हैं, तो पूर्ण रिटर्न 158.22 फीसदी होगा.
समय से पहले रिडेम्पशन के लिए कैसे करें आवेदन ?
आरबीआई FAQs के अनुसार, समय से पहले रिडेम्पशन के लिए निवेशक कूपन भुगतान तिथि से तीस दिन पहले संबंधित बैंक/SHCIL कार्यालयों/डाकघर/एजेंट से संपर्क कर सकते हैं. समय से पहले रिडेम्पशन के अनुरोध पर तभी विचार किया जा सकता है जब निवेशक कूपन भुगतान तिथि से कम से कम एक दिन पहले संबंधित बैंक/डाकघर से संपर्क करे. आय बांड के लिए आवेदन करते समय दिए गए ग्राहक के बैंक खाते में जमा की जाएगी.
एसजीबी रिडेम्पशन प्राइस की गणना कैसे करें?
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का रिडेम्पशन प्राइस रिडेम्पशन की तिथि से पिछले तीन कारोबारी दिनों के 999 शुद्धता वाले सोने के बंद मूल्य के साधारण औसत पर आधारित होगा, जैसा कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) द्वारा प्रकाशित किया गया है. इस तरह, एसजीबी 2017-18 सीरीज एक्स के लिए वर्तमान रिडेम्पशन प्राइस तीन कारोबारी दिनों यानी 29 नवंबर, 02 दिसंबर और 03 दिसंबर, 2024 के लिए सोने के बंद मूल्य के साधारण औसत पर आधारित है.
ये भी पढ़ें- अनिल अंबानी की Reliance Power को बड़ी राहत, SECI ने हटाई पाबंदी, फ्रॉड के मामले में लगा था बैन
क्या होता है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) भारत सरकार द्वारा जारी किया गया बांड है. जिसे फिजिकल गोल्ड के विकल्प के तौर पर सरकार लेकर आई थी। भारतीय रिजर्व बैंक भारत सरकार की ओर से SGB जारी करता है. सालाना 2.5 फीसदी की निश्चित ब्याज दर के साथ, SGB एक स्थिर आय प्रदान करते हैं. बॉन्ड की अवधि के दौरान, ब्याज दर स्थिर रहेगी. SGB निवेशकों को लिक्विडिटी प्रदान करते हैं और स्टॉक एक्सचेंजों पर उनका कारोबार किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- सरकारी बैंकों का नहीं होगा विलय, संसद में बोले वित्त राज्य मंत्री
Latest Stories

आधार कार्ड खो गया या चोरी हो गया? घर बैठे ऐसे करें लॉक, नहीं होगा गलत इस्तेमाल

बढ़ गई ITR फाइल करने की तारीख? मैसेज से सावधान, सरकार का अलर्ट, फाइलिंग में दिक्कत तो यहां करें संपर्क

ITR भरते समय इन 8 बातों का खुलासा जरूरी, नहीं तो रिजेक्ट हो सकता है रिटर्न, देखें पूरी लिस्ट
