
नेहरू का ऐतिहासिक बंगला बिका, 1100 करोड़ रुपये में हुई डील
लुटियंस दिल्ली की प्राइम लोकेशन मोतीलाल नेहरू मार्ग पर स्थित वह ऐतिहासिक बंगला, जो कभी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का पहला आधिकारिक आवास था, अब बिक गया है. इस शानदार संपत्ति को देश के बेवरेज उद्योग से जुड़े एक बड़े कारोबारी ने लगभग 1100 करोड़ रुपये में खरीदा है. पहले इस बंगले की कीमत 1400 करोड़ रुपये तय की गई थी, लेकिन डील इससे कम पर फाइनल हुई.
यह सौदा अब तक की सबसे महंगी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी डील मानी जा रही है. बंगले का ऐतिहासिक महत्व है क्योंकि यह केवल एक आलीशान घर ही नहीं, बल्कि स्वतंत्र भारत के शुरुआती राजनीतिक इतिहास का साक्षी भी रहा है. यह संपत्ति लुटियंस बंगलो जोन (LBZ) का हिस्सा है, जिसे देश की सबसे प्रीमियम और सुरक्षित रियल एस्टेट लोकेशन माना जाता है.
जानकारों का कहना है कि यह डील न केवल दिल्ली रियल एस्टेट सेक्टर में नई ऊंचाई का प्रतीक है बल्कि लक्जरी और ऐतिहासिक प्रॉपर्टीज की बढ़ती मांग को भी दर्शाती है. इस डील के बाद दिल्ली के प्रॉपर्टी बाजार में लुटियंस दिल्ली प्रॉपर्टीज के प्रति निवेशकों का आकर्षण और बढ़ेगा.
More Videos

Land Records Digitisation| भारतीय Real Estate में बढ़ेगा विदेशी निवेश!

टूट गया सस्ते घर का सपना! Affordable Housing के मार्केट का कैसा है हाल?

सरकार ने बदल दिया प्रॉपर्टी से जुड़ा ये कानून! क्या घर मालिकों पर बढ़ने वाला है संपत्ति कर का बोझ?
