सेंसेक्स और निफ्टी करीब डेढ़ फीसदी टूटे, रियल्टी-बैंकिंग सेक्टर के शेयर्स पर सबसे ज्यादा असर
शुरुआती कारोबार के कुछ ही देर बाद सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.5 फीसदी से ज्यादी टूटते नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स फिलहाल 1,258 अंक टूटकर 84,312 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 374 अंक नीचे 25,823 के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा है.

शुरुआती कारोबार के कुछ ही देर बाद सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.5 फीसदी से ज्यादी टूटते नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स फिलहाल 1,258 अंक टूटकर 84,312 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 374 अंक नीचे 25,823 के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा है.
आज भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स फिलहाल 349 अंक गिरकर 85,010 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 90 अंक नीचे 26,050 के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा है. निफ्टी में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान में वहीं 33 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं. वहीं 7 शेयर में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है. आज के कारोबार के दौरान आईटी और रियल्टी सेक्टर में भयंकर गिरावट नजर आ रही है.
निफ्टी के टॉप-5 गेनर
स्टॉक का नाम | बढ़त ( फीसदी में) |
हिन्डाल्को | 1.85 |
एनटीपीसी | 1.74 |
जेएसडब्लू स्टील | 1.27 |
ब्रिटानिया | 1.21 |
टाइटन | 0.96 |
निफ्टी के टॉप-5 लूजर
स्टॉक का नाम | गिरावट ( फीसदी में) |
हीरो मोटोकॉर्प | 2.58 |
टेक महिन्द्रा | 1.91 |
कोल इंडिया | 1.55 |
एम एंड एम | 1.48 |
आईसीआईसीआई बैंक | 1.33 |
सेंसेक्स के शेयरों का हाल

क्या कहते हैं निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स?
आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सेक्टर, मेटल (0.59 फीसदी ) और मीडिया (0.30 फीसदी ) को छोड़कर सभी में गिरावट देखी जा रही है. आज रियल्टी (-1.06 फीसदी), आईटी ( -0.63 फीसदी), बैंक ( 0.52 फीसदी), एफएमसीजी ( -0.15 फीसदी) और औटो ( -0.49 फीसदी) की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
क्या कहते हैं FIIs और DIIs के आंकड़े?
NSE के डेटा के मुताबिक, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 27 सितंबर को 50,042.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी 26,135.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन 27,345 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. बीते शुक्रवार के दिन FIIs की की नेट वैल्यू पॉजिटिव देखने को मिली.
कैसा रहा था शुक्रवार का बाजार?
बीते कारोबारी दिवस, शुक्रवार को सेंसेक्स 85,978 और निफ्टी ने 26,277 का रिकॉर्ड स्तर छुआ. हालांकि, बाद में इसमें गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 264 अंक की गिरावट के साथ 85,571 पर बंद हुआ वहीं, निफ्टी भी 37 अंक की गिरावट के साथ 26,178 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट देखने को मिली. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 में तेजी और 20 में गिरावट रही.
Latest Stories

FII के फोकस में हैं ये तीन मिडकैप स्टॉक्स, 15% तक बढ़ाई हिस्सेदारी, 5 साल में 1739% तक दे चुका है रिटर्न

दिवाली की रौशनी से बाजार की चमक तक, मुहूर्त ट्रेडिंग की दशकों पुरानी यात्रा; जानिए क्यों खास है ये परंपरा

बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा चढ़ा, सभी इंडेक्स हरे निशान में, तिमाही नतीजों बाद RIL चढ़ा
