
TCS से मिलने वाले 32,722 करोड़ Dividend को कहां इन्वेस्ट करेगी Tata Sons, जानें क्या है प्लानिंग?
Tata Group की होल्डिंग कंपनी Tata Sons को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए TCS यानी Tata Consultancy Services की तरफ से रिकॉर्ड 32,722 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिलने वाला है. TCS की तरफ से टाटा संस को दी जाने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी डिविडेंड राशि है. टाटा संस ने TCS से मिलने वाली इस रकम के इस्तेमाल की पूरी प्लानिंग तैयार कर ली है. पिछली बार यानी वित्त वर्ष 2023-24 में टाटा संस ने TCS की तरफ से मिले डिविडेंड का इस्तेमाल अपने बैंक कर्ज को चुकाने के लिए किया था. इसके बाद टाटा संस पूरी तरह कर्ज मुक्त हो गई. मार्च 2023 में टाटा संस पर बैंकों का 20,642 करोड़ रुपये बकाया था. वहीं, मार्च 2024 यह कर्ज चुकाने के बाद कंपनी के पास 2,680 करोड़ रुपये कैश बचा. बहरहाल, इस साल टाटा संंस अपनी कैश काउ कंपनी टीसीएस से मिलने वाले डिविडेंड के इस्तेमाल की क्या प्लानिंग बना रही है. इस रकम का कहां इस्तेमाल किया जाएगा, जानने के लिए देखें यह वीडियो.
More Videos

Anil Ambani की Rcom फिर से फंसी संकट में, SBI ने उठाया कंपनी पर बड़ा कदम

RBL Bank में बिक सकती है 20 प्रतिशत हिस्सेदारी, Emirates NBD कर सकता है बड़ा निवेश

3 महीने की बड़ी तेजी के बाद क्या है बाजार पर एक्सपर्ट्स का नजरिया, खरीदें-बेचें या होल्ड करें पोजिशन?
