
TCS से मिलने वाले 32,722 करोड़ Dividend को कहां इन्वेस्ट करेगी Tata Sons, जानें क्या है प्लानिंग?
Tata Group की होल्डिंग कंपनी Tata Sons को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए TCS यानी Tata Consultancy Services की तरफ से रिकॉर्ड 32,722 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिलने वाला है. TCS की तरफ से टाटा संस को दी जाने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी डिविडेंड राशि है. टाटा संस ने TCS से मिलने वाली इस रकम के इस्तेमाल की पूरी प्लानिंग तैयार कर ली है. पिछली बार यानी वित्त वर्ष 2023-24 में टाटा संस ने TCS की तरफ से मिले डिविडेंड का इस्तेमाल अपने बैंक कर्ज को चुकाने के लिए किया था. इसके बाद टाटा संस पूरी तरह कर्ज मुक्त हो गई. मार्च 2023 में टाटा संस पर बैंकों का 20,642 करोड़ रुपये बकाया था. वहीं, मार्च 2024 यह कर्ज चुकाने के बाद कंपनी के पास 2,680 करोड़ रुपये कैश बचा. बहरहाल, इस साल टाटा संंस अपनी कैश काउ कंपनी टीसीएस से मिलने वाले डिविडेंड के इस्तेमाल की क्या प्लानिंग बना रही है. इस रकम का कहां इस्तेमाल किया जाएगा, जानने के लिए देखें यह वीडियो.
More Videos

अब कर लो 25,500 की तैयारी! सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त रिकवरी, 17 सितंबर को बड़े इवेंट्स का असर

Gameskraft Tech के पूर्व CFO ने कंपनी फंड से किया स्टॉक मार्केट गैंबल, ₹250 करोड़ का नुकसान

Stock Market | Share Market | NSE | BSE | गिरावट से शुरूआत, कैसा रहेगा कल का बाजार?
