FD, Gold, Realty पर क्यों बुलिश हैं Shankar Sharma?
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने अपने रिश्तेदारों को मार्केट से दूर रहने की सलाह दी है। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब घरेलू बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है। सितंबर के अंत में शुरू हुआ गिरावट का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शेयर बाजार की यह गिरावट सबसे लंबी गिरावटों में से एक है। भले ही निफ्टी आधिकारिक तौर पर मंदी की चपेट में न हो लेकिन ज्यादातर शेयर इस ओर बढ़ रहे हैं. इसके अलावा GQuant Investech के संस्थापक शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘मेरी बहन और जीजा एक छोटे से शहर में रहते हैं। वे पिछले 35 साल से मुझे परेशान करते रहे हैं कि शेयर या म्युचुअल फंड में कहां और कैसे निवेश करें। मेरा जवाब था कि इससे दूर रहो। ये तुम्हारे जैसे लोगों के लिए नहीं है। जानिए वह कहां पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं….और क्या है पूरी खबर….
More Videos
PSU बैंक से लेकर Whirlpool और SPARC तक बाजार में तगड़ी हलचल, जानें पूरी डिटेल
Record High से फिसला शेयर बाजार: रुपये की कमजोरी, ग्लोबल बिकवाली और डील का इंतजार बना दबाव
GAIL, TMPV, Adani, Airtel, IOB, Paytm, Whirlpool, Tata Tech, HAL और TCS में आज बड़ी हलचल




