FD, Gold, Realty पर क्यों बुलिश हैं Shankar Sharma?
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने अपने रिश्तेदारों को मार्केट से दूर रहने की सलाह दी है। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब घरेलू बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है। सितंबर के अंत में शुरू हुआ गिरावट का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शेयर बाजार की यह गिरावट सबसे लंबी गिरावटों में से एक है। भले ही निफ्टी आधिकारिक तौर पर मंदी की चपेट में न हो लेकिन ज्यादातर शेयर इस ओर बढ़ रहे हैं. इसके अलावा GQuant Investech के संस्थापक शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘मेरी बहन और जीजा एक छोटे से शहर में रहते हैं। वे पिछले 35 साल से मुझे परेशान करते रहे हैं कि शेयर या म्युचुअल फंड में कहां और कैसे निवेश करें। मेरा जवाब था कि इससे दूर रहो। ये तुम्हारे जैसे लोगों के लिए नहीं है। जानिए वह कहां पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं….और क्या है पूरी खबर….
More Videos
DII Vs FII: अब भारतीय निवेशक बने Market के नए King! DII Holdings रिकॉर्ड हाई पर, Mutual Fund और SIP ने बदला खेल
अब हर भारतीय कर सकेगा अमेरिकी शेयरों में निवेश! Zerodha लेकर आया ग्लोबल इन्वेस्टिंग का नया मौका
भारत का ‘डेट मार्केट’: शेयर मार्केट जितना ग्लैमरस नहीं, लेकिन अर्थव्यवस्था की असली रीढ़




