
FD, Gold, Realty पर क्यों बुलिश हैं Shankar Sharma?
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने अपने रिश्तेदारों को मार्केट से दूर रहने की सलाह दी है। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब घरेलू बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है। सितंबर के अंत में शुरू हुआ गिरावट का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शेयर बाजार की यह गिरावट सबसे लंबी गिरावटों में से एक है। भले ही निफ्टी आधिकारिक तौर पर मंदी की चपेट में न हो लेकिन ज्यादातर शेयर इस ओर बढ़ रहे हैं. इसके अलावा GQuant Investech के संस्थापक शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘मेरी बहन और जीजा एक छोटे से शहर में रहते हैं। वे पिछले 35 साल से मुझे परेशान करते रहे हैं कि शेयर या म्युचुअल फंड में कहां और कैसे निवेश करें। मेरा जवाब था कि इससे दूर रहो। ये तुम्हारे जैसे लोगों के लिए नहीं है। जानिए वह कहां पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं….और क्या है पूरी खबर….
More Videos

अब दौड़ेंगे Suzlon के शेयर, UBS ने जताई जबरदस्त तेजी की संभावना

अब कर लो 25,500 की तैयारी! सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त रिकवरी, 17 सितंबर को बड़े इवेंट्स का असर

Gameskraft Tech के पूर्व CFO ने कंपनी फंड से किया स्टॉक मार्केट गैंबल, ₹250 करोड़ का नुकसान
