iPhone यूजर्स की होगी अब मौज! मिलेगा एलन मस्क के Starlink के सर्विस का एक्सेस

स्टारलिंक अपने अपने पैर को इस क्षेत्र में अधिक मजबूत कर रहा है. कंपनी ऐसी सर्विस की टेस्टिंग कर रही है जिसके जरिये डायरेक्ट आपके मोबाइल पर इंटरनेट, वॉइस कॉलिंग और मैसेजिंग सुविधा ऑफर की जाएगी.

आईफोन के साथ स्टारलिंक Image Credit: @Money9live

Elon Musk Starlink testing with iPhone: आमतौर पर, मोबाइल पर इंटरनेट या वॉयर कॉलिंग सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को वाई-फाई, ब्रॉडबैंड या फिर मोबाइल टावर की जरूरत पड़ती है. बगैर इसके, यूजर किसी भी कनेक्टिविटी से जुड़ नहीं पाते हैं. लेकिन वर्तमान में, स्टारलिंक सैटेलाइट सर्विस ऑफर करता है.

हालांकि स्टारलिंक की सर्विस का भी इस्तेमाल करने के लिए रिसीवर और वाई-फाई की जरुरत होती है. लेकिन स्टारलिंक अपने अपने पैर को इस क्षेत्र में अधिक मजबूत कर रहा है. कंपनी ऐसी सर्विस की टेस्टिंग कर रही है जिसके जरिये डायरेक्ट आपके मोबाइल पर इंटरनेट, वॉइस कॉलिंग और मैसेजिंग सुविधा ऑफर की जाएगी. इस सर्विस का नाम, डायरेक्ट टू सेल के नाम से जाना जाता है.

iPhone के साथ टेस्टिंग

स्टारलिंक इस सर्विस का इस्तेमाल फिलहाल iPhone के जरिये कर रहा है. आईफोन को सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए तैयार करने के लिए स्टारलिंक और T-Mobile के साथ ऐपल सीक्रेटली काम कर रहा था. कंपनी ये फीचर उन आईफोन यूजर्स के लिए जारी की है जिन्हें iOS 18.3 अपडेट मिला है.

हालांकि ये सर्विस अब भी बीटा लेवल में है. कंपनी ने फिलहाल इस फीचर को सिर्फ अमेरिका के ही iPhone यूजर्स के लिए शुरू किया है. यानी वहां के आईफोन यूजर को स्टारलिंक की सैटेलाइट कनेक्टिविटी को चेक करने का मौका मिल रहा है.

स्टारलिंक ने ऐप्पल से की थी डील

Reuters की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक के साथ डील की है. रिपोर्ट के तहत, iPhone में सीधे स्टारलिंक नेटवर्क को एक्सेस किया सकेगा. इसके लिए डायरेक्ट टू सेल सुविधा का इस्तेमाल किया जाएगा. यह एक ट्रायल बेसिस नेटवर्क सिस्टम है जिसे पिछले साल फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन की तरफ से अप्रूवल मिलने के बाद शुरू किया जा रहा है.