चीन का अनोखा गोल्ड ATM, मिनटों में आपके गहनों को कैश में बदल देगा
हमने एटीएम मशीन से कैश तो काफी निकाले हैं. जब भी मन हो एटीएम में जाकर पैसे डाल भी सकते हैं वहीं उससे पैसों की निकासी भी हो जाती है. लेकिन क्या आपने किसी ऐसे एटीएम के बारे में सुना है जहां पर आप गहनों को जमा कर कैश की निकासी कर सकते हैं? नहीं तो यह वीडियो आपके लिए है, शंघाई ने दुनिया का पहला ‘गोल्ड एटीएम’ स्थापित करके इतिहास रच दिया है. चीन के किंगहुड ग्रुप द्वारा संचालित यह अभिनव मशीन लोगों के सोना बेचने के तरीके को बदल रही है. एटीएम सोने को तौलने, उसकी गुणवत्ता की जांच करने और उसके मूल्य के बराबर कैश निकालने से पहले उसका मूल्यांकन करने के लिए हाई टेक तकनीक का इस्तेमाल करता है. शंघाई गोल्ड एटीएम, सोने की कीमतों में उछाल, स्वचालित सोने के लेन-देन, चीन में सोने की बाजार मांग, सोने की कीमतें, आज सोने की कीमतें, सोने की कीमतों की खबरें, देखें वीडियो
More Videos
चीन की इस चाल से फंस गई पूरी दुनिया! ट्रेड वॉर का सबसे ज्यादा फायदा ड्रैगन को हुआ?
Federal Court में Trump की हार, क्या अब भारत करेगा US में मुकदमा?
India US Trade War: अमेरिका की नई चाल, भारत के सामने क्या चुनौतियां




