Kia Syros हुई लॉन्च, 6 एयरबैग के साथ दमदार ठाट-बाट; Brezza, Nexon को देगी टक्कर
किआ साइरोस एक प्रीमियम सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है. जिसे आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी बुकिंग 3 जनवरी, 2025 से शुरू होगी. वहीं, 25 फरवरी से इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी. इसमें 465 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है. इसका मुकाबला टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा जैसी अन्य कंपनियों की एसयूवी से होने वाला है.
किआ साइरोस एसयूवी को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है. नई किआ साइरोस, सोनेट के बाद भारत में कंपनी की दूसरी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इसे 2025 में खरीदा जा सकेगा. नए मॉडल की कीमत का खुलासा आगामी भारत मोबिलिटी शो में किया जाएगा. आज कंपनी ने एक इवेंट में इसे लॉन्च किया, जहां इसके बारे में कई जानकारियां दी गईं हैं. वीडियो में यह गाड़ी बेहद आकर्षक और दमदार नजर आ रही है. इसका मुकाबला टाटा नेक्सन (9.06 -18.29 लाख रुपये) और मारुति ब्रेजा (8.34-14.14 लाख रुपये) जैसी अन्य कंपनियों की एसयूवी से होगा.
Kia Syros का डिजाइन
किआ साइरोस एक प्रीमियम सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इसके फ्रंट में वर्टिकल स्टैक्ड, क्यूब-शेप्ड एलईडी हेडलैंप्स के साथ DRLs दिए गए हैं. इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो इसमें डैशबोर्ड पर इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल 12.3 इंच डिस्प्ले का उपयोग किया गया है, जो शानदार दिखता है.
इसके अन्य इंटीरियर हाइलाइट्स में दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड सीटें और एक पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं. इसमें 465 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जो सोनेट के 385 लीटर से अधिक है. इसके अलावा, सोनेट की तुलना में यह 10 मिमी चौड़ा, 55 मिमी ऊंचा और 50 मिमी लंबा व्हीलबेस प्रदान करती है.

सुरक्षा के लिए इसमें 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, OTA अपडेट, छह एयरबैग, और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Bajaj Chetak का नया इलेक्ट्रिक अवतार, सिंगल चार्ज में 137 किमी, इस दिन होगा लांच
इंजन
किआ साइरोस में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प दिए गए हैं. इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा. यह 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्पों के साथ आएगी.

बुकिंग और डिलीवरी
किआ साइरोस की बुकिंग 3 जनवरी, 2025 से शुरू होगी. वहीं, 25 फरवरी से इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी. फिलहाल कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, इसका खुलासा आगामी भारत मोबिलिटी शो में किया जाएगा. लेकिन अनुमान है कि इसकी शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये हो सकती है.
Latest Stories
Harley Davidson X440 T बनाम Triumph Speed 400, 400 सीसी सेगमेंट में कौन सी बाइक आपके लिए बेहतर
KTM से Pulsar तक… कम बजट में रॉकेट जैसी स्पीड! सिर्फ 5 सेकंड में उड़ान भरने वाली ये 5 बाइक्स; चेक करें लिस्ट
जनवरी 2026 से शुरू होगी Maruti Suzuki e Vitara की टेस्ट ड्राइव, 500 Nexa शोरूम्स में होगी उपलब्ध
