Vedanta के चेयरपर्सन Anil Agarwal का बड़ा बयान, सोना बनाएगा देश को आत्मनिर्भर
गोल्ड को निवेश का एक अच्छा जरिया माना जाता है. सोने ने पिछले कुछ सालों में 100 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. हालांकि इसमें काफी उतार-चढ़ाव भी आता है. अब उसी सोने को लेकर Vedanta के Chairperson अनिल अग्रवाल ने बड़ी बात कही है. अग्रवाल ने कहा देश को आत्मनिर्भर बनाने में सोने की बड़ी भूमिका होती है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर घरेलू सोने को गेमचेंजिंग बताया है. देश अभी 1 टन सोने का उत्पादन करता है, हालांकि देश में हर साल 800 टन सोने की खपत होती है. ऐसे में हमें काफी ज्यादा सोना आयात करना होता है जो कि देश की इकोनॉमी पर बड़ा भार साबित होता है. ऐसे में अगर हम सोने के आयात पर अपनी निर्भरता को कैसे कम कर सकते हैं? इस बात पर वेदांता के चेयरपर्सन ने क्या बात कही उसे जानने के लिए आपको पूरी वीडियो देखनी पड़ेगी.
More Videos
Silver Price Blast! चांदी पहली बार ₹2 लाख/Kg के पार, 129% की रैली से बाजार में हड़कंप
Amazon और Microsoft का मेगा AI निवेश: भारत में $52.5 अरब की प्लानिंग, क्या बढ़ेंगी नौकरियां?
Silver All Time High: पहली बार चांदी ₹1.90 लाख के पार, क्या आगे भी तेजी बनी रहेगी?




