रियल एस्टेट कंपनी Neelkanth Realtors ला रही अपना IPO, Sebi को दाखिल किए पेपर
रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी Neelkanth Realtors जल्द ही अपना आईपीओ लॉन्च करेगी, इसके लिए कंपनी ने सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है. कंपनी प्रमुख तौर पर मुंबई में आवासीय और कॉमर्शियल बिल्डिंग्स का निर्माण करती है.
Neelkanth Realtors IPO: साल 2024 के बाद अगले साल भी बाजार में IPO की बहार देखने को मिलेगी. जल्द ही रियल एस्टेट कंपनी नीलकंठ रियलटर्स लिमिटेड भी अपना आईपीओ लाने वाली है. इसके लिए हाल ही में कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दायर किया है. इस आईपीओ में 1.35 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है. इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होगा.
कंपनी ने घोषणा की है कि इस आईपीओ में प्रमोटर्स और निवेशकों की ओर से आईपीओ में कोई ऑफर-फॉर-सेल नहीं होगा. आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में स्वास्तिक इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड और रजिस्ट्रार के तौर पर लिंक इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को नियुक्त किया गया है.
क्या है मकसद?
आईपीओ से जुटाई रकम का उपयोग कंपनी वर्तमान में चल रहे और आगामी प्रोजेक्ट्स के विकास लागत को फंड करने में करेगी. साथ ही पहले के बकाया रकम को चुकाने में करेगी. इसके अलावा धन का इस्तेमाल दूसरे सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. कंपनी का मानना है कि शेयरों की लिस्टिंग से कंपनी की छवि मजबूत होगी, जिससे वर्तमान और संभावित ग्राहकों को भी लाभ होगा.
क्या करती है कंपनी?
नीलकंठ ग्रुप का मुंबई के पूर्वी उपनगरों और ठाणे शहर में दबदबा है. यह कंपनी इन महत्वपूर्ण माइक्रो-मार्केट्स में आवासीय और कॉमर्शियल रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के विकास में अहमियत रखती है. बिम्जानी परिवार, जिसने 1980 के दशक से रियल एस्टेट में योगदान दिया है उन्होंने ‘नीलकंठ’ नाम से पार्टनरशिप में इसकी शुरुआत की थी. 2009 में एक अदालती समझौते के बाद, परिवार ने ‘नीलकंठ ग्रुप’ के नाम से स्वतंत्र रूप से रियल एस्टेट डेवलप किया. इस समझौते के तहत दोनों पक्ष ‘नीलकंठ’ ब्रांड का उपयोग कर सकते हैं. कंपनी अब नीलकंठ (बिम्जानी ग्रुप) के नाम से काम कर रही है.
यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी के IPO पर टूटे निवेशक, खुलते ही 6 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब, GMP भी सॉलिड
कौन है बोर्ड मेंबर्स?
नीलकंठ रियलटर्स प्राइवेट लिमिटेड पिछले 30 वर्षों से निर्माण व्यवसाय में है. कंपनी के बोर्ड के सदस्यों में निदेशक योगेश ठाकरसे दाऊड़ा, मोहम्मद हनीफ, सुरेश लक्ष्मीदास ठक्कर और विष्णु बलवीर सिंह शामिल हैं.
Latest Stories
आज से खुल रहा इस लॉजिस्टिक कंपनी का IPO, GMP मचा रहा धमाल, हर लॉट पर होगी ₹35000 की कमाई
₹655 करोड़ के इस IPO का GMP बना हुआ है रॉकेट, सोमवार को होगी लिस्टिंग, जानें कितना हो सकता है मुनाफा
लिस्टिंग से पहले टूटा ₹1289 करोड़ वाले इस IPO का GMP, ₹2736 से घटकर हुआ ₹380; आपने भी लगाया दांव?
